alt="schools-Yog1" width="500" height="332" />
इसे भी पढ़ें - बीएयू">https://lagatar.in/baus-vc-said-yoga-gives-long-and-healthy-life/93295/">बीएयू
के वीसी ने कहा- योग से मिलता है दीर्घ और स्वस्थ जीवन
डीएवी बरियातू में मनाया गया योग दिवस
सरकार के निर्देशों को ध्यान मे रखते हुए डीएवी, बरियातू में वर्चुअल मोड में योग दिवस मनाया गया, जिसमें विद्यालय के शिक्षक और छात्र सम्मिलित हुए. प्रिंसिपल वी के पांडेय के द्वारा छात्रो को योग से होने वाले लाभ के बारे में जागरूक किया गया.सेंट्रल एकेडमी में कार्यक्रम आयोजित
सेंट्रल एकेडमी, बरियातू में इंटरनेशनल योगा डे मनाया गया. कोरोना काल मे सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए योग डे वर्चुअल मोड में मनाया गया. इसमें अधिकतर छात्र-छात्राएं शामिल हुए. छात्रों के अतिरिक्त विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी योग के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. स्कूल की प्रिंसिपल रेणुका जायसवाल ने योग का महत्व बताते हुए कहा कि भगवान शिव ने संसार को योग दिया है.इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/today-80-lakh-people-got-covid-vaccine-pm-modi-said-well-done-india/93305/">आज
80 लाख लोगों ने लगवाई कोविड वैक्सीन, पीएम मोदी बोले- “वेल डन इंडिया”
क्रीड़ा भारती के ऑनलाइन योग शिविर में बच्चों ने किया योग प्रदर्शन
alt="पलामू क्रीड़ा योग" width="435" height="652" /> योग दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती पलामू ने सोमवार को ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन किया. कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष प्रदीप नारायण ने किया. पलामू योग प्रशिक्षक कृष्णा नंदन ने गूगल मिट पे योग अभ्यास करवाया.इस अवसर पर क्रीड़ा भारती पलामू के अध्यक्ष अविनाश देव ने कहा कि विश्व में फैली वैश्विक महामारी के कारण हम सभी को घर में रह कर योग करना है. योग एक ऐसी साधना है, जो तमाम बीमारियों से मुक्ति दिला सकती है. इसलिए सदैव योग करे, रोग मुक्त रहें. कार्यक्रम में महामंत्री सेंसेई सुमित कुमार भी शामिल रहे. इसमें बालिका वर्ग में ग्रुप ए से पहले स्थान पर अगरिया प्रियदर्शनी, दूसरे पर अहाना सिंह और तीसरे स्थान पर ओसी रहीं. ग्रुप बी में विजेता अर्चना सिंह, दूसरे स्थान पर रानी कुमारी रहीं. ग्रुप सी में विजेता साक्षी वर्मा, दूसरे पर विशाखा वर्मा और तीसरे स्थान पर प्रीति गिरी रहीं. ब्वॉयज में ग्रुप ए में सिद्धांत पांडे प्रथम, ग्रुप बी में विवेक यादव पगले स्थान पर, दूसरे साथ पर शशि भूषण कुमार और तीसरे स्थान पर समीर कुमार रहे. प्रतियोगिता में पांच वर्षीय आहाना सिंह सबसे छोटी प्रतिभागी थीं. [wpse_comments_template]